गुना के म्याना थाना के म्याना कस्बे के माता मोहल्ला में इमली के पेड़ के नीचे 19 दिसंबर दोपहर को अवैध सट्टा पर्ची काट रहे पवन जाटव नाम के व्यक्ति को म्याना थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, मौके से व्यक्ति के कब्जे से ₹9530 नगदी, पांच सट्टा पर्ची, लीड पेन जप्त किए है। मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।