गुना कैंट थाना के पटेल नगर में सुने मकान में चोरी के आरोपी अयान खान निवासी नानाखेड़ी को पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने कहा, 14 नवंबर 2025 को फरियादी जतिन शर्मा ने सोने चांदी के जेवर नगदी चोरी की रिपोर्ट की थी। 15 दिसंबर को दो आरोपी मनोज शिकारी, सलमान खान निवासी नानाखेड़ी को गिरफ्तार किया था। चोरों से चोरी किए आभूषण बरामद किए गए हैं।