गुना जिले में बमोरी विधानसभा के उमरी सिरसी मार्ग पर नानीपुरा गांव की बनाकर अधूरी छोड़ी पुलिया लोगों को जान का खतरा बनी हुई है। 15 दिसंबर को लोगों द्वारा वीडियो वायरल कर स्थिति बताई गई थी। 18 दिसंबर को विभाग ने अधूरी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया है। PWD अधिकारी ने कहा, ठेकेदार को नोटिस भी दिया था, जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए थे।