गुना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत म्याना के प्रजापति मोहल्ला में 18 दिसंबर को बिजली के खंबे में विद्युत केवल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। टूटकर जमीन पर गिर गई। गनीमत यह रही की कोई चपेट में नहीं आया, अन्यथा करंट से हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने कहा, आए दिन विद्युत कंपनी बिजली कटौति कर मेंटेनेंस करती है, फिर भी शॉर्ट सर्किट और अन्य घटनाएं सामने आ रही है।