सिंगरौली: कमिश्नर रीवा बीएस जामोद ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्व सहायता समूह के स्टाल से की खरीदारी
सिंगरौली जिले के प्रवास पर आयें रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संचालित स्वा सहायता समूह के स्टाल से श्रीअन्न निर्मित खाद्य पदार्थो रागी के लड्डू आदि की खरीदारी की इस दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल उपस्थित रहे। कमिश्नर श्री जामोद ने स्टाल उपस्थित स्वा सहायता समूह की महिलाओ से संवाद कर उन्हे प्रोत्साहित करते हुयें स्टाल से हर महिने होने