डिंडौरी: कोहनी देवरी गांव के पास सड़क हादसे में चारों मृतकों की हुई पहचान, शहपुरा पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया
कोहानी देवरी गांव के पास ट्राला और मोटरसाइकिल के टक्कर के भीषण सड़क हादसे में मृतकों की पहचान को लेकर शहपुरा पुलिस ने बुधवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी किया । शहपुरा पुलिस बताया कि 1- नान सिंह पिता उम्र 28 वर्ष ग्राम धनौली, 2- सरोज उम्र 22 वर्ष ग्राम धनौली, 3-चंपा बाई उम्र 19 वर्ष ग्राम शाहदरा, 4 प्रिया परस्ते उम्र 12 वर्ष की मौत हो गई जांच जारी है ।