कथा वाचक पंडित अनुज कृष्णम महाराज के सानिध्य एवं यज्ञाचार्य महंत ताराचंद्र महाराज व आदर्श पांडे, अंकित पांडे,गोविंद पांडे,जयेश दुबे,जीतेश दुबे,हर्षित तिवारी, अंकू पांडे,शैलेंद्र दुबे की निगरानी में निवास के ग्राम पिपरिया में डॉक्टर एस आर राय की स्मृति में राय परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ समापन किया गया।