बीकापुर: सुरासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बाइक की टक्कर में महिला घायल, दूसरा बाइक सवार फरार, महिला का इलाज जारी
खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सूरासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास की है, जहां बुधवार की दोपहर में इटौरा निवासिनी आंचल पत्नी नागेंद्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष बाइक से लुफ्ताबाद बछौती स्थित रिश्तेदारी में जा रही थी, जलालपुर शाहगंज मार्ग पर सूरा सराय रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दिया, महिला गिरकर घायल हो गई।