कोरबा: कोरबा में मजदूर को ठेकेदार ने दिया बाउंस चेक, मेहनताना मांगने पर मिली धमकी, पीड़ित दंपती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कोरबा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले एक निशक्त मजदूर (शारीरिक रूप से कमजोर) नरेश कुमार रोहिदास को ठेकेदार ने मेहनताना के तौर पर 15 हजार रुपए का बाउंस चेक दिया है। नरेश और उनकी पत्नी को यह चेक दीपावली से पहले मिला था। चेक बाउंस होने के बाद उन्हें मजदूरी के बजाय धमकी मिलने का आरोप है। पीड़ित दंपत्ति ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।