लद्दाख: सरकारी टीचर का खुलासा – "आवाज़ उठाने पर बॉर्डर पोस्टिंग की धमकी, ज़मीनी हकीकत छुपाई जा रही है #ladakh #gbntoday
लद्दाख की एक सरकारी टीचर ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार, बदइंतज़ामी या ज़मीनी सच्चाई पर आवाज़ उठाता है, तो उसे बॉर्डर क्षेत्र में ट्रांसफर की धमकी दी जाती है। इस डर के माहौल में सच दबा दिया जाता है और 'सब चंगा सी' का झूठा माहौल बनाया जाता है। #gbntoday #LadakhTruth #GovernmentEmployees #Whistleblower #BorderPostingThreat #GroundReality #VoiceForTruth #TeacherSpeaksOut #SystemExposed #ChangaSiNahiHai #IndiaNews #AdministrativePressure