बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सिंटू को 100 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। सिंटू ने यह नशीले इंजेक्शन पथरी के फेरूपुर निवासी संजीत से कम दामों पर खरीदे थे और रुड़की में इन्हें बेचना था। संजीत भी नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी सिंटू को NDPS एक्ट में गिरफ्तार कर मंगलवार शाम 4 बजे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।