मंगलवार को DM मयूर दीक्षित दोपहर 2 बजे करीब दूधाधारी चौक पहुंच गए। यहां से भूपतवाला तक चल रहे सीवर लाईन के कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया। DM के पहुंचते ही आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया और सभी मौके पर पहुंच गए। DM ने कहा के जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यहां खुदाई कार्य किए जाएं और गुणवत्ता के साथ साथ समय सीमा का भी ध्यान रखा जाए।