मानिकपुर: थाना मारकुण्डी व ANTF प्रयागराज पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को 80 किग्रा गांजा, 2 कार और 2 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
बुधवार दोपहर 1 बजे पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि मारकुंडी व ANTF प्रयागराज टीम ने 4 अभियुक्तों से 80 किग्रा सूखा गांजा,2 कार,2 मोबाइल बरामद कर सभी अभियुक्तों रवि शिवहरे नि0थाना मटौंध जिला बांदा,गंगाराम कुशवाहा नि0थाना कबरई जिला महोबा,सत्यप्रकाश शिवहरे नि0थाना मटौंध जिला बांदा.हरिशचन्द्र शिवहरे नि0थाना नवगांव जिला छतरपुर पर करवाई कर जेल भेज दिया।