अतर्रा: नगनेधी के रहने वाले दो लोग सड़क हादसे में घायल होने के बाद अतर्रा थाने में दर्ज कराई एफआईआर
Atarra, Banda | Nov 10, 2024 अतर्रा थाना क्षेत्र के नागणेदी गांव के रहने वाले दयाराम पुत्र भागीरथी हुआ उनके साथ में गांव के राजू नाम के व्यक्ति दोनों दिनांक 2.11.24 को दिवारी खेल कर खुरहण्ड से घर वापस आते समय बंसखा रोड नंदना के पास बाइक ने ठोकर मारी थी जिसमे एक की पैर की हड्डी फैक्चर हुई और दूसरे की पसली जिस पर मुकदमा पीड़ितों ने दर्ज कराया है