दारू: टाटीझरिया के जेरूवाडीह और मायापुर से तीन बैलों की चोरी, बढ़ती घटनाओं से किसान परेशान
दारू। टाटीझरिया के जेरूवाडीह निवासी जागो मांझी, बैजनाथ प्रसाद और मायापुर निवासी मोतीलाल मांझी का एक-एक बैल कुल 3 बैलों की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में गौशाला से बैलों को चुरा लिया है। इस घटना से किसान परिवार न सिर्फ परेशान है, बल्कि उनकी खेती-बाडी भी प्रभावित हो रही है। क्षेत्र में बढती घटनाओं से लोग चिंतित और परेशान हैं।