सोनो: मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व बटीया पहुंचे एसडीपीओ राजेश कुमार, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Sono, Jamui | Nov 5, 2025 झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार बुधवार दोपहर दो बजे बटीया पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और चल रहे तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बटीया पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।