आगर: आगर में निकला बाल पथ संचलन, देशभक्ति और अनुशासन से गूंजा शहर
आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविवार शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बाल पथ संचलन निकाला गया। पूर्ण गणवेश में सजे नन्हे स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर कदमताल करते हुए समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर बाल स्वयंसेवकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। l