जिला चिकित्सालय में हो रहा है अवैध संचालन@aajtaknews001 @news_tak0 @abpv @ABP_Live_nis
Sadar, Lucknow | Jul 28, 2025 परमिशन लेने के बाद ही कैंटीन चलाना होता है जिला चिकित्सालय बस्ती में हॉस्पिटल मैनेजर के द्वारा अवैध दुकानों का कराया जा रहा है संचालन जी हां आपको बता दें यह पूरा मामला जिला चिकित्सालय बस्ती का है जहां पर हॉस्पिटल मैनेजर धनंजय के द्वारा अवैध दुकानों का कराया जाता है संचालन यह दुकान सुबह 5:00 बजे से 7:30 बजे तक लगाई जाती है सूत्रों से पता चला है कि इन दुकानदारों को हॉस्पिटल मैनेजर धनंजय के द्वारा सख्त आदेश है कि जिला चिकित्सालय के सुपरीटेंडेंट sic के आने के पहले सभी दुकानें यहां से हटा ली जाए ठीक है 8:00 जब sic के आने का समय होता है 20 मिनट पहले हॉस्पिटल मैनेजर आ कर स्वयं सभी दुकानें हटवाती है अवैध कारोबार एक दुकान से चालू होकर तीन दुकानों तक पहुंच गया है जैसा कि इस वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है