हुज़ूर: रीवा: महापौर की मौजूदगी में वार्ड 43 हनुमान नगर में सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू
Huzur, Rewa | Nov 5, 2025 नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 43 में हनुमान नगर मुख्य मार्ग पर श्री पुष्पेन्द्र तिवारी के घर से पाठक के घर तक डब्ल्यूबीएम/सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्री अजय मिश्रा ‘‘बाबा‘‘ की उपस्थिति में वॉर्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री विमलेश तिवारी द्वारा नारियल तोड़कर किया गया। उक्त निर्माण कार्य की लागत 57.50 लाख रू. से की जाएगी ।