चित्तौड़गढ़: ग्रीन रेजिडेंसी के निवासियों ने ठेकेदार पर सड़क में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, यूआईटी से जांच की मांग की <nis:link nis:type=tag nis:id=jansmshya nis:value=jansmshya nis:enabled=true nis:link/>
चित्तौड़गढ़ की ग्रीन रेजिडेंसी में नई कोर्ट के पीछे बनाई गई सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार और यूआईटी अधिकारियों पर मिलीभगत कर घटिया सड़क निर्माण का गंभीर आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपये का बजट पास होने के बावजूद सड़क सिर्फ नाम मात्र की बनाई गई है। 15-20 दिन में ही सड़क उखड़ने लगी है।