रूपवास: गांव खानुआ में पुलिस ने हाइवे पर सुचारू यातायात के लिए दुकानों के अतिक्रमण हटाए
हरमाड़ा (जयपुर) की घटना को देखते हुए मंगलवार को गहनौली थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 123 पर स्थित खानुआ में अस्थायी अतिक्रमण को हटवा कर रोड खुला करवाया। थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी ने मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस बल के साथ खानुआ में खड़े रहकर दुकानों के बाहर सड़क सीमा पर लकड़ी के तख्ते,कनातें,साईन बोर्ड हटवाकर सुचारू यातायात की व्यवस्था की।