गोपालगंज: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का हेलिकॉप्टर बिना उनके रवाना, बोलीं- गोपालगंज में जनता का प्यार मिला, इसलिए बाय रोड जाऊंगी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का हेलिकॉप्टर बिना उनके रवाना हो गया, जबकि सीएम खुद गोपालगंज में रोड शो में व्यस्त रहीं। भारी भीड़ और जबरदस्त जनसमर्थन के चलते रोड शो में हुई देरी से हेलिकॉप्टर को खाली उड़ान भरनी पड़ी। रेखा गुप्ता ने कहा - “जनता के प्यार के आगे हेलिकॉप्टर क्या चीज़ है, मैं बाय रोड ही जाऊंगी!