इंद्रा कॉलोनी में नाली का गंदा पानी एक गली में 4 फीट गहरे गड्ढे में इकठ्ठा हो रहा है। चार-पांच साल से समस्या बनी हुई है। परेशान क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को विरोध जताते हुए समाधान की मांग की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसको लेकर कई बार जिम्मेदारों को अवगत करवाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थिति यह है कि इस गहरे गड्ढे में एक बार बच्चा गिर गया था।