थाना शिकोहाबाद के डी.आर. इंटर कॉलेज और थाना मक्खनपुर के ग्राम बदनपुर में बुधवार दोपहर 2 बजे छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और स्टाफ को यातायात नियमों के पालन तथा महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक अभियान भी चलाया गया, जिसमें आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को कहा।