रतनी फरीदपुर: शकुराबाद बाजार में लड़ाई देखने गया किशोर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
शकुराबाद बाजार मे लड़ाई झगड़ा देखने गए किशोर हुआ धायल. शकुराबाद अस्पताल मे कराया गया इलाज. शकुराबाद बाजार मे दो भाई किसी बात को लेकर आपस मे लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. उस जगह पर भीड़ लगी हुई थी. किशोर भी भीड़ देख कर चला गया. किशोर का मोबाइल का लाइट जल गया. इसी को लेकर परम्परागत हथियार से प्रहार कर दिया. जिससे वह धायल हो गया.