चौपारण: ग्राम पिपरा जीटी रोड पर वाहन दुर्घटना में एक घायल, कोई जान माल का नुकसान नहीं,
छुपाने के ग्राम पिपरा जीटी रोड 19 पर वह दुर्घटना में एक ट्रक चालक घायल हो गया। सूत्रों के माने तो एन एच ए आई के द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने के कारण जीटी रोड पर दुर्घटनाएं घट रही है। रोड निर्माण कार्य में धीमी गति होने के कारण जहां-था रोड को वन वे किया गया है। साथी कई जगह रोड कट कर परिचालन कराया जा रहा है इससे भी दुर्घटनाएं बढ़ रही है। वहीं ग़निमत रही की इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।