रतलाम जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण अंतर्गत नियुक्त प्रगणक और पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को 10:00 बजे से रतलाम पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हुआ। रतलाम जिले के कुल 45 ग्रामों में 116 HLB बने है जिसमें 101 प्रगणक और 17 पर्यवेक्षक बनाए गए है जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर जनगणना निदेशालय नमित यादव..