जालौर गुरुवार शाम को 5:00 बजे के करीब जालौर भीनमाल रेलवे मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दासपा निवासी बिजाराम देवासी की मौत हो गई, भीनमाल के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर सब को परिजनों को सुपर्द किया, चौकी प्रभारी राजू लाल मीणा ने बताया कि जोधपुर से वाया जालौर भीलड़ी जा रही मालगाड़ी के आगे बिजाराम देवासी निवासी