रोहड़ू: रोहडू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 23.36 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक और युवती को किया गिरफ्तार
Rohru, Shimla | Sep 20, 2025 आज शनिवार को 4:23 के आसपास DSP श्री प्रणाव चौहान ने कहा। रोहडू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं रोहडू में ही निजी होटल मे एक युवक तथा युक्ति से 6.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। वहीं पूछताछ करने के पश्चात 16.42 ग्राम चिट्टा इन से और पकड़ा गया। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी इनके साथ है मिले हैं उन्हे जल्द पकड़ा जाएगा।