जसवां: जसवा प्रागपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत कांगड़ा चंबा प्रभारी शांतनु चौहान ने की
Jaswan, Kangra | Oct 9, 2025 वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक जसवा प्रागपुर विधानसभा में कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान का कांगड़ा चंबा के प्रभारी शांतनु चौहान ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा संसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग का कारनामा उजागर किया है। इसमें पाया गया कि आयोग ने दल विशेष कला पहुंचाने और उनकी कठपुतली बनकर वोटर लिस्ट के साथ गड़बड़ियां की है।