मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व कामगार कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने डाडासीबा में आयोजित सैर के मेले में आयोजित दंगल मेले में शिरकत की।उन्होंने रिबन काटकर दंगल मेले का शुभारंभ किया। दंगल मेले में फाइनल भिड़ंत बणी हमीरपुर के पहलवान दीपक और टीक्कू रोहतक हरियाणा के बीच हुई जिसमें दीपक पहलवान ने जीत हासिल की।