जसवां: कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने डाडासीबा में आयोजित सैर के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में की सरकार
Jaswan, Kangra | Sep 16, 2025 मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व कामगार कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने डाडासीबा में आयोजित सैर के मेले में आयोजित दंगल मेले में शिरकत की।उन्होंने रिबन काटकर दंगल मेले का शुभारंभ किया। दंगल मेले में फाइनल भिड़ंत बणी हमीरपुर के पहलवान दीपक और टीक्कू रोहतक हरियाणा के बीच हुई जिसमें दीपक पहलवान ने जीत हासिल की।