जसवां: ग्राम पंचायत बणी के मैरा वार्ड नंबर 6 में चोरों ने एक घर से चुराए सोने के गहने और ₹50,000 कैश
Jaswan, Kangra | Sep 15, 2025 सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत बनी के मेरा वार्ड नंबर 6 में बीती रात एक घर से चोरों ने सोने के गहने तथा ₹50000 कैश पर हाथ साफ कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक सोहन सिंह अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहते हैं तथा वह काफी सालों से खुद का क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने बताया वह अपने पुश्तैनी का नगरोटा बगवां गए थे वापस आकर देखा तो सामान चोरी हुआ था।