शिवपुरी: सिरसौद में बिजली चोरी से ट्रांसफार्मर फूंका, ग्रामीण अंधेरे में परेशान
शिवपुरी जिले के विद्युत वितरण केंद्र खैरा घाट के अंतर्गत आदर्श ग्राम सिरसौद में बीते पाँच दिनों से कई वार्डों की बिजली सप्लाई बाधित है। गुमानों माता मंदिर पर स्थापित ट्रांसफार्मर फूंक जाने के बाद ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।सूत्रों के अनुसार गाँव में कुछ उपभोक्ता चोरी छिपे अन्य ट्रांसफार्मर की लाइन से अवैध रूप से बिजली ले रहे हैं। इस अवैध खपत से ।