शिवपुरी: अमोला और अमोलपठा पुलिस को 4 घंटे में मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया माल और अवैध हथियार बरामद
शिवपुरी के अमोला थाना व अमोलापठा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने चार घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा बुधवार की दोपहर 3 बजे कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अवैध हथियार, लूटा गया माल और घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया है लूट की वारदात की रिपोर्ट मिलते ही अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता एवं चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत ने संयुक्त ।