शिवपुरी: अमोला क्रेशर: NH-27 फोर-लेन निर्माण धीमा, ट्रक फंसा, जेसीबी से निकालना पड़ा
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला क्रेशर गांव के पास NH-27 फोर-लेन पर निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिसका खामियाज़ा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे एक ट्रक सड़क किनारे की ढीली मिट्टी में धंस गया।ट्रक इस कदर फंस गया कि उसे निकालने के लिए शहर से जेसीबी मंगवानी पड़ी।ग्रामीणों और वाहन चालकों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही।