शिवपुरी: सिरसौद के गुमानों माता मंदिर पर दुकान की पंचायत, बोली ₹35 में हुई फाइनल
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में बुधवार शाम 5 बजे गुमानों माता मंदिर परिसर में दुकान आवंटन को लेकर पंचायत की ओर से बोली प्रक्रिया आयोजित की गई। शुरुआत 10 हजार रुपये से हुई बोली पर कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा बढ़ती गई और अंत में नीलेश केवट द्वारा 35 हजार रुपये की सर्वाधिक बोली लगाने पर बोली फाइनल घोषित की गई।