घोघरडीहा: लौकही थाना के फूलपरास सर्किल इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण
मधुबनी जिले के फूलपरास सर्किल् इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को लौकही थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांड की समीक्षा भी किया। तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शराब पर नकेल कसने, बैको में नियमित गष्ट करने रात्रि गष्टि सख्त करने का निर्देश दिया गया।