मधुबनी जिलें के फूलपरास अनुमंडल के लौकही थाना पुलिस न बुधवार को करवाई करते हुए नशीली व प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज कि पहचान ललमनिया थाना के डूबरबोना गांव निवासी सदरे आलम व शमशाद आलम बताये गये है। पुलिस ने 146 बोतल नशीली व प्रतिबंधित कोरेक्स दवा भी जब्त किया गया।