भिंड में मां ने 28 दिन के नवजात की गला दबाकर हत्या की, पति पर भी किया हमला भिंड जिले के मालनपुर वार्ड क्रमांक 14 में शनिवार देर रात मां ने अपने 28 दिन के नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। रोकने पर महिला ने पति पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपी उषा बघेल (20) का पति जगन्नाथ सिंह बघेल मजदूर है और पत्नी उस पर शक करती थी।