नईसराय: राजस्व विभाग की मौजूदगी में नई सराय में बुधवार को खाद बांटा गया, बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
बुधवार की दोपहर 12 बजे से नई सराय क्षेत्र के किसानों को खाद का वितरण किया गया। नई सराय समिति में नई सराय के अलावा डूंगासरा, पंचबावड़ी और रुसल्ला गांव शामिल हैं। इन गांवों के हजारों किसानों को खाद वितरण का जिम्मा नई सराय समिति के ऊपर ही रहता है। यही कारण है कि जब भी खाद वितरण होता है। खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लग जाती है।