उदयपुर/, 4 नवंबर। राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों में 52,222 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। इनके सहयोग के लिए 5,407 सुपरवाइजर एवं कुल 973 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए गए हैं।