मतलौडा: मतलौड़ा थाना के गांव नारा के पेट्रोल पंप पर खड़ीDAV स्कूल थर्मल की बस से50लीटर तेल चुरा चोर फरार।तस्वीरे C C T V में कैद
मतलौड़ा थाना के गांव नारा के पेट्रोल पंप पर रात्रि में खड़ी DAV स्कूल थर्मल की बस से कार सवार चोर 50 लीटर तेल चुरा कर फरार । सुबह चालक ने देखा कि तेल टैंक का ढक्कन खुला पड़ा था।CCTV तस्वीरों से हुआ खुलासा की चोर क्रेटा कार में आये और बस से दो केन तेल भर कर के गए।मतलौड़ा थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि तस्वीरों की मदद से जल्दी हो पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।।