मतलौडा: सेक्टर 29 अंर्तगत एक कॉलोनी से 4 बच्चों की मां हुई लापता, मामला दर्ज
सेक्टर 29 अंर्तगत एक कॉलोनी से 4 बच्चों की मां लापता हो गई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं शादीशुदा हूँ व मेरे चार बच्चे हैं। मेरी पत्नी 11 अप्रैल को बिना बताए कहीं चली गई है।पुलिस थाना सेक्टर 29 ने मामला दर्ज किया है।