मतलौडा: गांव सिंक में 1 युवक को घर से बाहर बुलाकर पीटा व नहर पर ले जाकर तीन लोगों ने मारी गोली, मामला दर्ज
वंशराज निवासी सिंक ने पुलिस थाना मतलौड़ा को शिकायत में बताया कि 8 अप्रैल को रात 11 बजे निखिल ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और बाइक से खेत पर ले गया। वहां गांव के मनीष, अमन व साहिल मौजूद थे। तीनों ने मारपीट की व महता पुल पर ले जाकर गोली मारकर फरार हो गए।