बिमला वासी पाथरी ने पुलिस को बताया कि हमने साहिल को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के लिये 2023 में गांव के ही अन्नू व अमरजीत व गुरप्रीत वासी चंडीगढ़ से उनके कहे अनुसार15 लाख रुपये तय हुए थे। ऊक्त दोषगणो ने अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते चैक व नकद15 लाख ट्रांसफर करवा लिये। ऊक्त ने साहिल को स्टडी वीजा की बजाए स्पॉन्सर वीजा पर भेजा। ऊक्त ने धोखा कर15 लाख ठग लिये।