मतलौडा: मतलौड़ा थाना के अंर्तगत पाथरी गांव की महिला से विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख की ठग्गी ,मामला दर्ज
बिमला वासी पाथरी ने पुलिस को बताया कि हमने साहिल को स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के लिये 2023 में गांव के ही अन्नू व अमरजीत व गुरप्रीत वासी चंडीगढ़ से उनके कहे अनुसार15 लाख रुपये तय हुए थे। ऊक्त दोषगणो ने अपने व अपने रिश्तेदारों के खाते चैक व नकद15 लाख ट्रांसफर करवा लिये। ऊक्त ने साहिल को स्टडी वीजा की बजाए स्पॉन्सर वीजा पर भेजा। ऊक्त ने धोखा कर15 लाख ठग लिये।