बिरला टपरिया बस्ती में पत्नी से मारपीट करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
बिरला टपरिया बस्ती में जालिम पति शेरु डोमार ने पत्नी रोशनी डोमार के साथ बेदम मारपीट कर दी । घायल पत्नी रेशमा ने महिला थाना जाकर पति पति शेरु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी । बुधवार की शाम 5 बजे महिला थाना पुलिस पति शेरू को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा ।