कोलगवां पुलिस ने शहर के 6 स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार, मेडिकल के बाद अदालत में पेश किया जाएगा
कोलगवां पुलिस ने शहर के अलग अलग इलाको से 6 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार वारंटियों के नाम विजय साकेत, देवीदीन यादव, गोलू चौधरी, विष्णु साकेत, रवि मेंडके, देवानंद बताए जा रहे है । थाने में लिखापढ़ी के बाद बुधवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है और पेश करने कोर्ट रवाना हो गई है ।