नई बस्ती में संपत्ति विवाद में देवर ने भाई-भाभी से मारपीट की, घायल भाभी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
नई बस्ती में संपत्ति बंटवारे में आपसी विवाद हो गया । रात में दबंग देवर अजय चौधरी शराब पीकर आया और गाली गलौज करने लगा । गाली गलौज का विरोध करने पर बड़े भाई विजय से मारपीट कर दी और बीच बचाव करने आई भाभी अंकिता के पेट में लात मार दिया । घायल भाभी बुधवार सुबह 11:30 बजे दबंग देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने पहुंची है ।