बिरला टपरिया बस्ती में शराब पिलाने से मना करने पर दबंगों ने पिता को पीटा, थाने में रिपोर्ट दर्ज
सतना की बिरला टपरिया बस्ती में शराब बेचने वाला शेरू स्वीपर नाबालिक लड़के को शराब पिला रहा था । उसका पिता दीपक स्वीपर आया और बेटे को घर ले गया । पीछे से शेरू पर अपने आधा दर्जन गुर्गों को लेकर आया और घर में घुसकर दीपक स्वीपर के साथ जमकर मारपीट कर दी । बुधवार की शाम 4 बजे घायल दीपक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोलगवां थाने पहुंचा है ।