सतना कलेक्ट्रेट में राम राज सेना ने नवरात्रि व गरबा पर अश्लील गानों का विरोध किया, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सतना कलेक्ट्रेट में मंगलवार को करीब 1 बजें राम राज सेना ने नवरात्रि व गरबा महोत्सव में बजाए जाने वाले अश्लील गानों का किया विरोध, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन दौरान राम राज सेना के पदाधिकारी ने कहा, आने वाले नवरात्रि में गरबा नृत्य समेत पंडालों में भी अश्लील गाना ना बजाया जाए, जिससे हमारी बहन बेटियों व सनातन प्रेमियों की भावनाओं को ठेस न पहुंचें